फरीदाबाद : जिला के छह विधानसभा क्षेत्र में मतदान की तैयारियां पूर्ण

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : जिला के छह विधानसभा क्षेत्र में मतदान की तैयारियां पूर्ण


अंतिम रिहर्सल उपरांत चुनाव सामग्री व सामान सहित बूथों पर रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने किया डिस्पैच सेंटर का दौरा

फरीदाबाद, 4 अक्टूबर (हि.स.)। फरीदाबाद जिला प्रशासन शनिवार, पांच अक्टूबर को मतदान प्रक्रिया के लिए पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है। जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने शुक्रवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों के डिस्पैच सेंटर का दौरा करते हुए पोलिंग पार्टियों को धैर्यपूर्वक, शांति प्रिय ढंग से व निष्पक्षता के साथ मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने में अपनी जिक्वमेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से स पन्न करवाने के लिए छह विधानसभा क्षेत्र पृथला, एनआईटी, बडख़ल, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, व तिगांव की पोलिंग पार्टियों को निर्धारित फाइनल रिहर्सल उपरांत रवाना किया गया है। शुक्रवार को डीएवी स्कूल सेक्टर-14, श्रीमती सुषमा स्वराज कॉलेज बल्लभगढ़, दौलत राम धर्मशाला, लखानी धर्मशाला, पंजाबी भवन और गुर्जर भवन में अंतिम रिहर्सल उपरांत चुनाव से संबंधित सामग्री व सामान उपलब्ध कराकर संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है।

छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के बाद ईवीएम और वीवीपैट शनिवार 5 अक्टूबर को सायं 6 बजे के बाद यही जमा होंगी। संबंधित विस क्षेत्रों के सामान्य पर्यवेक्षकों ने भी निरीक्षण करते हुए संबंधित आरओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों की अंतिम रिहर्सल का निरीक्षण करते हुए कहा कि सभी पोलिंग पार्टियां अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें।

उन्होंने कहा कि टीम वर्क के साथ चुनावी प्रक्रिया में भागीदार बनें और पूर्ण रूप से सचेत रहते हुए शांतिप्रिय ढंग से मतदान संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के तहत मतदान 5 अक्टूबर को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा। इससे पहले सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों द्वारा मॉक पोल करवाया जाए तथा मॉकपॉल उपरांत ही मतदान प्रक्रिया शुरू करवाई जाए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए सभी अधिकारी और कर्मचारी निष्पक्ष और शांतिपूर्वक मतदान करवाने के लिए पूरी जिक्वमेदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को शांतिप्रिय ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से हर गतिविधि पर नजऱ रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story