फतेहाबाद: युवाओं को समझनी होगी अपने वोट की ताकत: प्रो. राजकुमार सिवाच
एमएम कॉलेज में वोटर जागरूकता को लेकर कार्यक्रम, विद्यार्थियों को दिलाई गई मतदान की शपथ
फतेहाबाद, 5 अप्रैल (हि.स.)। सरकार बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का वोट मूल्यवान होता है। मतदाता के एक वोट से सरकार बनती और बिगड़ती है। प्रत्येक व्यक्ति को निष्पक्ष तरीके से मतदान करना चाहिए और राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। यह बात पूर्व रजिस्ट्रार एवं लोक प्रशासन विभाग, चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के प्रोफेसर आरके सिवाच ने फतेहाबाद के मनोहर मैमोरियल पीजी कॉलेज में वोटर जागरूकता को लेकर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएम एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष राजीव बत्रा ने की। कॉलेज के लोक प्रशासन विभाग के अध्यक्ष सुरेन्द्रपाल सिद्ध, डॉ. नरेन्द्र कुमार, प्रो. बलवान, प्रो. सनप्रीत, प्रो. गुरप्रीत, प्रो. सुमन ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. ममता स्वामी द्वारा किया गया। हरियाणा में 25 मई को होने वाले चुनाव में विद्यार्थियों को अधिक से अधिक भागीदारी करने का आह्वान करते हुए प्रो. आरके सिवाच ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। जहां 18 साल की आयु पूरी कर चुके युवाओं को मतदान करने का अधिकार प्राप्त है। उन्होंने युवाओं को निर्भीक होकर, जात-पात, धर्म से ऊपर उठकर बिना किसी प्रलोभन के वोट डालने के लिए प्रेरित करते हुए प्रो. सिवाच ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहिम लिंकन ने अपने पुत्र के शिक्षक को पत्र लिखते हुए कहा कि आप मेरे पुत्र को ऐसी शिक्षा दें जिससे यह एक सच्चा इंसान बन सके। जब सब लोग भेड़ों की तरह एक ही रास्ते में चल रहे हों तो उसके पुत्र में भीड़ से अलग होकर अपना रास्ता बनाने की हिम्मत हो। एमएम शिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वोट डालने के लिए जागरूक किया। अंत में प्रो. सुमन व एसएस गल्होत्रा द्वारा विद्यार्थियों को मतदान कर इस चुनावी पर्व में भाग लेने की शपथ दिलवाई गई।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।