सोनीपत: छह विधानसभाओं में 1291 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान
सोनीपत, 3 अक्टूबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. मनोज कुमार ने बताया कि जिला निर्वाचन
अधिकारी एवं उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने बताया कि हाई राईज बिल्डिंगों में रहने वाले
मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए इस बार विधानसभा चुनाव के दौरान 10 मतदान केन्द्र
हाईराईज बिल्डिंगों में बनाए गए है। इसके साथ ही जिला में 31 नए बूथ बनाए गए है,ताकि
लोगों को वोट डालने के लिए कहीं दूर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि अब जिला की सभी छ:
विधानसभाओं में मतदान केन्द्रों की संख्या 1291 हो गई है। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा
मतदान केन्द्र सोनीपत विधानसभा में 224 तथा सबसे कम मतदान केन्द्र खरखौदा विधानसभा
में 189 है। इसके अलावा गन्नौर विधानसभा में 223, राई विधानसभा में 218, गोहाना विधानसभा
में 214 तथा बरोदा विधानसभा में 223 मतदान केन्द्र बनाए गए है। जिला में स्थित हैं
251 क्रिटिकल तथा 12 वल्नरेबल मतदान केन्द्र हैं।
जिला के 1291 मतदान केन्द्रों में 68 लोकेशनों पर 251 क्रिटिकल,
तीन लोकेशनों पर 12 वल्नरेबल मतदान केन्द्र शामिल है। जिला में कमजोर वर्ग के भी
171 मतदान केन्द्र स्थित हैं। सबसे ज्यादा क्रिटिकल मतदान केन्द्र बरोदा विधानसभा में
हैं जिनकी संख्या 53 है जो 13 लोकेशनों पर स्थित है। इसके साथ ही गन्नौर विधानसभा में
14 लोकेशनों पर 38, राई विधानसभा में 10 लोकेशनों पर 36, खरखौदा विधानसभा में 10 लोकेशनों
पर 40, सोनीपत विधानसभा में 11 लोकेशनों पर 48 तथा गोहाना विधानसभा में 10 लोकेशनों
पर 37 क्रिटिकल मतदान केन्द्र स्थित है। उन्होंने बताया कि खरखौदा विधानसभा में एक
लोकेशन पर 04, सोनीपत विधानसभा में एक लोकेशन पर 05 तथा बरोदा विधानसभा में एक लोकेशन
पर 03 वल्नरेबल मतदान केन्द्र शामिल हैं।
विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्येक विधानसभा में 4-4 मॉडल मतदान
केन्द्र बनाए गए हैं। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा में 3-3 ऐसे मतदान केन्द्र बनाए
गए है जिसमें मतदान के दिन ड्यूटी पर सभी कर्मचारी महिलाएं होगी। इसके साथ ही 3-3 ऐसे
मतदान केन्द्र बनाए गए है जहां पर विकलांग कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा
प्रत्येक विधानसभा में 3-3 ऐसे मतदान केन्द्र भी होंगे, जिनमें तैनात सभी कर्मचारी
युवा होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।