फतेहाबाद: मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर शैक्षणिक संस्थानों में चलाया जागरूकता अभियान
अधिक से अधिक मतदान से ही देश में लोकतंत्र की जड़े और अधिक मजबूत होती है : एडीसी
फतेहाबाद, 21 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने लिए चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को राजकीय बहुतकनीकी संस्थान जमालपुर शेखां व एपेक्स कॉलेज टोहाना में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी राहुल मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में भारतीय लोकतंत्र की अलग पहचान स्थापित है। भारत में चुनाव को पर्व की तरह मनाया जाता है और इस बार तो चुनाव आयोग ने चुनाव का पर्व-देश का गर्व स्लोगन भी दिया है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने के लिए 1 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की उम्र की दहलीज पार कर चुके युवा अपना वोट अवश्य बनवाएं। वोट बनवाकर लोकतंत्र के यज्ञ में अपनी आहुति प्रत्येक नागरिक को देनी चाहिए, क्योंकि अधिक से अधिक मतदान से ही देश में लोकतंत्र की जड़ें और मजबूत होती हैं।
एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि यह भी ध्यान रखना चाहिए कि केवल वोटर कार्ड होने से वोट का अधिकार सुनिश्चित नहीं होता, बल्कि मतदाता सूची में भी नाम दर्ज होना जरूरी है। इसके लिए आमजन से आह्वान किया कि वे जिला की आधिकारिक वेबसाइट पर विजट कर मतदाता सूची में नाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी चुनाव कार्यालय में जाकर मतदाता सूची में नाम चेक करें या फिर ऑनलाइन चुनाव आयोग की वेबसाइट पर विजिट करके भी चेक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप की सुविधा भी दी गई है जिस पर वोटर अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकता है। जिन मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है वे नाम जुड़वा सकते हैं और नए वोटर वोट बनवा सकते हैं।
लोकसभा आम चुनाव: जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना
फतेहाबाद। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल नरवाल ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदाता व आमजनों की सुविधा के लिए जिला स्तर पर लघु सचिवालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर 1750 व दूरभाष नंबर 01667-230013 है। उन्होंने बताया कि इस कंट्रोल रूम का जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी रविंद्र दलाल को नोडल अधिकारी व जिला एमएसएमई के सहायक निदेशक गुरप्रताप सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।