हिसार:घर से मतदान प्रक्रिया के तहत जिले में 1173 मतदाताओं में से 654 मतदाताओं ने डाला वोट
जिले के सभी सातों विस क्षेत्र में 22 टीमें घर-घर जाकर पूरी कर रही घर से मतदान प्रक्रिया
निष्पक्षता व पारदर्शिता के दृष्टिगत संपूर्ण प्रक्रिया की करवाई जा रही वीडियोग्राफी
हिसार, 27 सितंबर (हि.स.)। घर से मतदान प्रक्रिया के तहत जिले में 1173 मतदाताओं में से 654 मतदाताओं ने पहले दिन 26 सितंबर को मतदान किया है। जिले के सभी सातों विस क्षेत्र में 22 टीमें घर-घर जाकर घर से मतदान प्रक्रिया पूरी कर रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने शुक्रवार को बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा का विकल्प चुनने का अवसर दिया गया था। इन दोनों कैटेगरी के मतदाताओं को फॉर्म 12 डी भरना था। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही हैं। जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में 22 टीमें घर-घर जाकर मतदान प्रक्रिया पूरी कर रही हैं।
पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी राजेश खोथ ने बताया कि घर से मतदान प्रक्रिया के पहले दिन 26 सितंबर को आदमपुर विधानसभा में कुल 213 मतदाताओं में से 126, उकलाना विधानसभा में कुल 235 मतदाताओं में से 130, नारनौंद विधानसभा में कुल 90 मतदाताओं में से 60, हांसी विधानसभा के कुल 161 मतदाताओं मे से 94, बरवाला विधानसभा में कुल 106 मतदाताओं में से 48, हिसार विधानसभा में कुल 72 मतदाताओं में से 53, नलवा विधानसभा में कुल 296 मतदाताओं में से 143, व पुरे जिले में कुल 1173 मतदाताओं में से 654 मतदाताओं ने घर से मतदान किया हैं।
घर से मतदान की सुविधा का लाभ उठाने वाले बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने भारत निर्वाचन आयोग की इस पहल के लिए आभार जताते हुए संतुष्टि व्यक्त की है। मतदान कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों की पूरी टुकड़ी की भागीदारी के साथ घर से मतदान प्रक्रिया पूरी की जा रही है साथ ही मतदान की गोपनीयता भी बनाए रखी जा रही है। 85 प्लस व 40 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान सुविधा का लाभ उठाने के बाद खुशी और सराहना व्यक्त करते हुए कहा, लोकतंत्र की मजबूती के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से उठाया गया यह कदम सराहनीय है। भारत निर्वाचन आयोग की यह पहल यह सुनिश्चित कर रही है कि नागरिकों को वोट देने का अधिकार शारीरिक बाधाओं और दिव्यांगता से घिरा नहीं है तथा इस ध्येय व प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है कि कोई भी मतदाता पीछे न छूटे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।