सोनीपत: विधानसभा चुनाव में जोश और उत्साह से मतदाताओं ने किया मतदान
सोनीपत, 5 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा चुनावों में जिला के मतदाताओं ने बड़े उत्साह
के साथ मतदान किया। हर आयु वर्ग के मतदाताओं ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मत
का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने मतदाताओं का
विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं में गजब का
जोश देखने को मिला। हर कोई इस लोकतांत्रिक महायज्ञ में भाग लेने को उत्सुक दिखा। बरोदा
विधानसभा के गांव जागसी की 116 वर्षीय भगवानी देवी, गोहाना विधानसभा के गांव सैनीपुरा
की 115 वर्षीय भरपाई, और सोनीपत विधानसभा के 95 वर्षीय खजान सिंह ने मतदान को एक महापर्व
और जिम्मेदारी का प्रतीक बताया।
उन्होंने कहा कि हर मतदाता को अपने वोट का ईमानदारी
से प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि एक-एक वोट की अहमियत होती है। सोनीपत विधानसभा में पहली बार मतदान करने आईं नीर घिलोडिया
और पलक अपनी खुशी को बयान करते नहीं थकीं। उन्होंने अपने पिता के साथ वोट डाला और इसे
अपने सपनों के पूरे होने जैसा अनुभव बताया। पलक की माता ने बताया कि वह हर चुनाव में
अपने मत का प्रयोग करती हैं और बच्चों को भी इसके लिए प्रेरित करती हैं। गन्नौर में
अध्यापिका कविता शर्मा ने वोट डालने के बाद कहा कि वोट लोकतंत्र को जीवंत रखने माध्यम
है। खरखौदा विधानसभा में पहली बार मतदान करने वाले साहिल और सागर
ने भी अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने अपने लोकतंत्र के लिए पहला
वोट डाला और यह उनके लिए गर्व का पल है। वहीं, गोहाना विधानसभा में युवा मतदाताओं ने
कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करना बेहद जरूरी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।