फतेहाबाद: राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए मतदान जरूरी: कैप्टन परमेश सिंह
फतेहाबाद, 20 फरवरी (हि.स.)। लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक का मतदान करना जरूरी है। वोट करने का अधिकार हमें संवैधानिक तौर पर मिला है, ताकि हम ऐसे नेता का चयन कर सकें जो आज जनता की उम्मीदों पर खरा उतरता हो। ऐसे में हर मतदाता को चुनाव में अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। यह बात नगराधीश एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन परमेश सिंह ने कही। वे मंगलवार को स्वीप गतिविधियों के अंर्तगत फतेहाबाद के एमएम कॉलेज में इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब के सहयोग से आयोजित वोटर जागरूकता कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला रेडक्रास सचिव श्याम सुंदर ने की।
इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिनका अधिकारियों ने निरीक्षण कर इनकी सराहना की। एमएम कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास व डॉ. सुमंगला वशिष्ठ ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की जागरूकता को लेकर पेन्टिंग एवं मूर्तिशिल्प की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में वोट क्यों डालें, वोट कैसे डाले, लोकतंत्र की मजबूती में मतदान की भूमिका, दिव्यांगों के लिए मतदान केन्द्र पर उपलब्ध सुविधाओं सहित विभिन्न प्रकार के पोस्टरों को प्रदर्शित किया गया।
यह प्रदर्शनी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी फतेहाबाद के निर्देशानुसार आयोजित की गई थी। युवाओं को मतदान के लिए जागरूक करते हुए नगराधीश कैप्टन परमेश सिंह ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, जहां पर हर व्यस्क जो 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुका है, वह अपने वोट का प्रयोग करने के लिए स्वतंत्र है। उन्होंने कहा कि देश के हर मतदाता की सरकार बनाने में अहम भूमिका होती है। सरकार बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का वोट मूल्यवान होता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को निष्पक्ष तरीके से मतदान करना चाहिए और राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगरपरिषद फतेहाबाद से ईओ राजेन्द्र सोनी, एसआई महेश कुमार, नायब तहसीलदार चुनाव राजकुमार सिहाग व राजकीय कन्या व.मा. विद्यालय फतेहाबाद से सुपरवाइजर गुलशन कुमार मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।