जींद में लोकसभा चुनाव को लेकर जिला में धारा 144 लगी

जींद में लोकसभा चुनाव को लेकर जिला में धारा 144 लगी
WhatsApp Channel Join Now
जींद में लोकसभा चुनाव को लेकर जिला में धारा 144 लगी


जींद, 19 मार्च (हि.स.)। लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए जिला प्रशासन जींद द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने मंगलवार को बताया कि लोकतंत्र में मताधिकार का विशेष महत्व होता है।

जिला में बड़ी संख्या में युवा मतदाता इस बार अपने मताधिकार का पहली बार प्रयोग करेंगे। ऐसे में नव मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला के सभी सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों व अन्य शिक्षण संस्थानों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम पहले से ही चले हुए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि जिला प्रशासन के सभी अधिकारी विभिन्न जगहों पर कैंप लगाकर अधिक से अधिक मतदाताओं तक मतदान करने का संदेश पहुंचाएं। उन्होंने बताया कि जिला की शिक्षण संस्थाओं में जागरूकता संबंधी गतिविधियों के साथ-साथ मतदाता जागरूकता को लेकर अन्य प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे, इसके अलावा प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया मल्टीप्लेक्स व क यूनिटी रेडियो के माध्यम से भी जागरूकता का संदेश प्रसारित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story