राष्ट्रहित, देश की सुरक्षा व विदेश नीति को देखते हुए करें मतदान : इन्द्रेश कुमार
अग्निवीर योजना देशहित में, इजराइल हर नागरिक को बिना आर्थिक सहायता हर नागरिक को ट्रेनिंग
हांसी में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन
हिसार, 15 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय चिंतक, हिमालय परिवार व राष्ट्रीय सुरक्षा मंच के सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा नागरिकों से आह्वान किया है कि वे राष्ट्रहित, देश की सुरक्षा व विदेश नीति को देखते हुए मतदान करें। उन्होंने कहा कि देशहित में मतदान नितांत जरूरी है।
इन्द्रेश कुमार बुधवार को आर्य समाज मंदिर हांसी के तत्वावधान में जाट धर्मशाला में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उपस्थित नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में बलवान सिंह मलिक मुख्य अतिथि रहे जबकि नौ गामा खाप के प्रधान शिवलाल बूरा विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम में हांसी शहर की करीब दो दर्जन से अधिक धार्मिक, सामाजिक व अन्य संस्थाओं के सदस्यों व गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। मुख्य वक्ता इन्द्रेश कुमार ने कहा कि आप यहां पर आए सभी लोग समाज के प्रति जागरूक है और आपको 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करवाने में अहम भूमिका निभानी है। प्रजातंत्र के इस पर्व में लोगों बढ चढकर मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अपने वोट के साथ एक व्यक्ति 20 से अधिक लोगों से मिलकर मतदान करने के लिए प्रेरित करें और आपके एक एक वोट डालने पर सरकार बनाई जाती है ।
इन्द्रेश कुमार ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ देश भारत की तरक्की देखकर खुश नही थे। कोरोना जैसे महामारी का वायरल का डर फैलाया लेकिन देश की सरकार व समाज ने मिलकर काम किया और देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना वैक्सीन बनाकर सरकार ने लोगों को निःशुल्क लगाई गई। इन्द्रेश कुमार ने कहा कि आपका लक्ष्य 100 प्रतिशत मतदान का होना चाहिएऔर इसके लिए आपको आज ही काम करना शुरू कर देना चाहिए। उन्होंने अग्निवीर योजना को देशहित में बताया और कहा कि इजरायल में प्रत्येक व्यक्ति को वहां की सरकार सैनिक ट्रेनिंग देती है और उन्हें कोई आर्थिक सहायता नहीं देती जबकि भारत सरकार उन्हें आर्थिक सहयोग कर रही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित देश की सुरक्षा व विदेश नीति को ध्यान में रखते हुए मतदान करना है।
इस अवसर पर आर्य समाज मंदिर के प्रधान प्रविन्द लोहान, मंत्री अरुण आर्य, कोषाध्यक्ष पवन सैनी, बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप गौतम, लायंस क्लब के प्रधान दीपक मित्तल पेडेवाला, अशोक भुटानी, सुरेश बंसल, सुभाष भटेवाला, सतबीर कोशिक, अधिवक्ता परिषद के प्रधान एडवोकेट पवन सैनी, माः राम अवतार, कृष्ण यादव, निहाल साइकिल वाले, हरिश मनोचा, विभाग प्रचारक पुरुषोत्तम, जिला कार्यवाहक विजेन्द्र सिंह व्यवस्था जिला प्रमुख मदन, राजकुमार मनचंदा, गांव विकास गतिविधियों के प्रांतीय संयोजक कुलदीप सिंह के अलावा काफी संख्या में महिलाए मौजूद थी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।