सोनीपत: अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए वोट कीजिए: सतपाल ब्रह्मचारी

सोनीपत: अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए वोट कीजिए: सतपाल ब्रह्मचारी
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए वोट कीजिए: सतपाल ब्रह्मचारी


सोनीपत, 9 मई (हि.स.)। लोकसभा सोनीपत से कांग्रेस के उम्मीदवार पंडित सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा है कि वोट आपका, निर्णय आपका, अपना भविष्य बनाना आपके हाथ में है। आप अपने हितों की रक्षा के लिए, संविधान को बचाने के लिए, अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए वोट जरुर कीजिए। सतपाल ब्रह्मचारी गुरुवार को गन्नौर विधान सभा क्षेत्र के गांव पुरखास में आयोजित जनसभा को संबोधित रहे थे।

उन्होंने गुमड से अपने जनसंपर्क अभियान को आरंभ किया, अहीर माजरा, खेड़ी गुज्जर, अटायल आहुलाना, बलीकुतुबपुर, सरढाना, पुगथला, बजाना, तेवड़ी, एमपी माजरा, कैलाना, सैयाखेड़ा, शेखपुरा में वोट मांगे लोगेां ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। ब्रह्मचारी ने कहा कि किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों, व्यापारियों, महिलाओं, मनरेगा मजदूरों, आंगनवाडी वर्कर, आशा वर्कर, मिड डे मील वर्कर, सरपंच, सफाईकर्मी, गेस्ट टीचर, खिलाड़ी बेटियों के साथ हुए अत्याचार जवाब आप दे सकते हैं।

पूर्व विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा कि साढे नौ साले में सत्ता पक्ष का कोई भी प्रतिनिधि जनता के बीच सुध लेने के लिए नहीं आया। यह लोकतंत्र में सबसे बड़ा सवाल है। राजेश पहलवान पुरखासिया ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और कहा कि यह चुनाव आर-पार का है। जरा सी भी चूक नहीं करनी है। अपना सही समय पर सही निर्णय लेने और पंडित सतपाल ब्रह्मचारी को कामयाब बनाना है। महिला आयोग की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमलेश पांचाल, संतोष गुलिया, आशोक सरोहा, अनुप मलिक, राकेश कैलाना, सुरेंद्र बैरागी, रिटायर डीएसपी सरपंच बहादुर आदि शामिल रहे। यहां से आगे चलकर उदेशीपुर, पांची जाटाना, चटिया औलिया, सांदल कलां, शहजादपुर ठरु उल्देपुर जाहरी में लोगों से कांग्रेस को वेाट देने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story