सोनीपत: राष्ट्रहित में हलके के विकास के लिए मतदान करें: देवेन्द्र कौशिक

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: राष्ट्रहित में हलके के विकास के लिए मतदान करें: देवेन्द्र कौशिक


सोनीपत, 4 अक्टूबर (हि.स.)। गन्नाैर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार देवेन्द्र कौशिक ने राष्ट्रहित

में गन्नौर हलके को आगे बढ़ाने के लिए मतदान करने की अपील की है। उन्होंने शुक्रवार काे

कहा कि आपका एक-एक वोट हलके के विकास और उन्नति के लिए होगा। भाजपा सरकार ने हमेशा जनता की भलाई के लिए कार्य किए हैं।

किसान, गरीब, युवा, महिलाओं हर वर्ग को ध्यान में रखकर भाजपा ने योजनाएं चलाई। उन्होंने

अपील करते हुए कहा कि कल 5 अक्टूबर शनिवार को घर से बाहर निकलकर मतदान जरूर करें और

लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

भाजपा ने नॉन स्टाफ हरियाणा

के लिए जो भी संकल्प लिए हैं उन्हें जरूर पूरा करेगी। महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना

के तहत 2100 रुपए दिए जाएंगे। 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। होनहार बेटियों को

स्कूटी दी जाएगी। 2 लाख नौकरी बिना खर्ची और बिना पर्ची के देने का भाजपा ने वादा किया

है उसे जरूर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में महिलाएं

मजबूत और सशक्त हुई हैं। बेटियों को सुरक्षा का माहौल दिया गया है। इसलिए बिना किसी

के बहकावे में आए अपने वोट का सही इस्तेमाल करें। हलके के विकास के लिए भाजपा को वाेट दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story