सोनीपत: सबकी हितैषी भाजपा को वोट देकर राष्ट्रहित को मजबूती दें: कृष्णा गहलावत

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: सबकी हितैषी भाजपा को वोट देकर राष्ट्रहित को मजबूती दें: कृष्णा गहलावत


सोनीपत, 19 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की राई विधान सभा से उम्मीदवार पूर्व मंत्री

कृष्णाा गहलावत ने आम जनमानस से अपील की कि वे सारी बिरादरियों की हितैषी भाजपा को

वोट देकर राष्ट्रहित को मजबूती प्रदान करें।

गुरुवार को उन्होंने जनता से आशीर्वाद मांगा तो लोगों ने दिल

खोलकर साथ देने का भरोसा दिया। कृष्णाा गहलावत अपने जनसपंर्क अभियान के अंतर्गत राई

हलके के गांवों में जनसंपर्क अभियान के तहत जनसभाओं को संबोधित कर रही थी। उन्होंने

विभिन्न गांवों में जनसभाएं की, जिनमें उन्हें पूर्ण जनसमर्थन मिला। उन्होंने सनशाईन

सिटी के अलावा सेवली, औरंगाबाद, जाखौली, पतला, नांगल कलां, रसोई और बढ़खालसा गांवों

में लोगों का आशीर्वाद लिया।

गहलावत ने मंदिर-गुरूद्वारा तथा संतों के डेरों में भी माथा

टेका। उन्होंने कहा ‌कि भाजपा से ही संस्कार और संस्कृति है। भाजपा भारतीय परंपराओं

व संस्कृति की पोषक है। प्रदेश के कोने-कोने में विकास के नये आयाम स्थांपित किये हैं।

आज हरियाणा विकास की दौड़ में सबसे आगे है, जिसका श्रेय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जाता है, जिन्होंने समान रूप से प्रदेश का विकास

किया है। विकास की इस धारा को अब थमने नहीं दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story