कैथल: घर बैठे मिलेगी मतगणना की जानकारी

कैथल: घर बैठे मिलेगी मतगणना की जानकारी
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: घर बैठे मिलेगी मतगणना की जानकारी


वोटर हेल्पलाइन एप पर भी उपलब्ध रहेगी चुनाव गिनती

कैथल,2 जून (हि.स.)। अत्यधिक गर्मी के चलते लोकसभा चुनाव के परिणाम घर बैठे आसानी से देखे जा सकते हैं। इसके लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट या वोटर हेल्पलाइन एप का इस्तेमाल किया जा सकता है। मतगणना की जानकारी समय-समय पर अपडेट की जाएगी। मौसम विभाग ने भी गर्मी को देखते हुए घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने रविवार को दी।

उन्होंने बताया कि भारत चुनाव आयोग के अनुसार 4 जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा। इस दौरान मतगणना केन्द्रों में और उसके आस पास केवल प्राधिकृत व्यक्ति, अधिकारी या कर्मचारी ही जा सकेंगे। ऐसे में चुनाव का परिणाम जानने के लिए लोगों को काफी दूर धूप में खड़ा रहना पड़ सकता है। आमजन व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं को मतगणना क्षेत्र के आस-पास भीड़ करने की जरूरत नहीं है, बल्कि घर बैठे ही परिणाम जान सकते हैं। इसके लिए उनको भारत निर्वाचन चुनाव आयोग की वेबसाइट www.result.eic.in पर जाना होगा। इसके अतिरिक्त वोटर हेल्पलाइन एप पर भी यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story