झज्जर में संघ के स्थापना दिवस पर निकाला गया पथ संचलन

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर में संघ के स्थापना दिवस पर निकाला गया पथ संचलन


-विजयदशमी पर स्वयंसेवकों ने किया शस्त्र पूजन

झज्जर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बहादुरगढ़ तहसील की ओर से मंगलवार को विजयदशमी पर शस्त्र पूजन करके और शहर में पथ संचलन करके संघ का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। नगर के स्वयंसेवकों ने तीन दिशाओं से संचलन निकाला। संचलन में स्वयंसेवकों का सैनिकों जैसा अनुशासन देख लोग देखते रह गए।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर बहादुरगढ़ में आयोजित पथ संचलन में 235 स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया। शेष समाज की भी सहभागिता रही। संचलन का समापन सेक्टर-6 के डीएवी स्कूल में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेजर सुधीर राठी ने की।

स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय संघ के हरियाणा प्रांत शारीरिक शिक्षण प्रमुख राजेश ने भारत की अवधारणा से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि हिन्दू राष्ट्र भारत एक पुण्यभूमि है। अपने हिन्दू समाज को तोड़ने के लिए पूर्व काल से लेकर अब तक लगातार षड्यंत्रकारी समय-समय पर नए विमर्श खड़े कर रहे हैं, जोकि आज एक बड़ी चुनौती है। अत: संपूर्ण हिन्दू समाज को जात-पात, ऊंच-नीच, छोटा-बड़ा, अपना-पराया आदि ऐसी छोटी सोच से बाहर निकलकर राष्ट्रीय चिंतन करना चाहिए। अन्यथा जब-जब हिन्दू बंटा है तब-तब देश टूटा है। हम सब को एकनिष्ठ होकर भारत माता को परम वैभव पर ले जाने का प्रयास करना चाहिए। इस कार्यक्रम में जिले के कार्यकर्ता एवं अन्य संगठनों के स्वयंसेवक सहभागी रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story