फतेहाबाद: राष्ट्रीय एकता शिविर में तेलंगाना व पंजाब के स्वयंसेवकों ने मचाया धमाल
फतेहाबाद, 14 मार्च (हि.स.)। भारत सरकार, युवा एवं खेल मंत्रालय एवं क्षेत्रीय निदेशालय एनएसएस द्वारा फतेहाबाद के एमएम कॉलेज में शुरू किए गए सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को योगाभ्यास के साथ शुरुआत हुई। राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय नई दिल्ली से डॉ. मनोज कुमार व एमएम एजुकेशन सोसायटी के सचिव विनोद मेहता एडवोकेट की देखरेख में 12 राज्यों से पहुंचे 200 स्वयंसेवकों और टीम लीडर ने इस सेशन में भाग लिया।
डॉ. मनोज कुमार और विनोद मेहता एडवोकेट ने स्वयंसेवकों को योग का महत्व बताया और इसे अपनी डेली रुटीन का हिस्सा बनाने की अपील की। शिविर के दूसरे दिन प्रात:कालीन सेशन में स्वयंसेवकों को नशे के दुष्प्रभावों बारे जानकारी दी गई। इस सेशन में मुख्य वक्ता के तौर पर नशामुक्ति केन्द्र, नागरिक अस्पताल फतेहाबाद से मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति के खरीर को पूरी तरह खोखला कर देता है।
उन्होंने स्वयंसेवकों से समाज को नशामुक्त करने के इस अभियान में सहयोग की भी अपील की। कार्यक्रम में उनके साथ सहयोग गौरव कुमार भी मौजूद रहे। प्राचार्च डॉ. गुरचरण दास मुख्य वक्ता को सम्मानित किया। इसके बाद दोपहर के सेशन में स्वयंसेवकों द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कविताओं के माध्यम से स्वयंसेवकों ने विभिन्न सामाजिक बुराइयों पर कटाक्ष किए। इसके बाद सांस्कृतिक संध्या में तेलंगाना और पंजाब के स्वयंसेवकों ने जमकर धमाल मचाया। पंजाब से आए युवाओं ने जहां भंगड़ा और गिद्दा प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी, वहीं तेलंगाना के विद्यार्थियों ने भी अपने प्रदेश की संस्कृति को प्रस्तुत कर समां बांध दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।