फरीदाबाद: अयोध्या से आए पूजित अक्षत घर-घर पहुंचा रहे हैं स्वयं सेवक
फरीदाबाद, 8 जनवरी (हि.स.)। श्रीराम जन्म भूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में अयोध्या जी से आए पूजित अक्षत एवं पत्रिका निमंत्रण को खेड़ी खंड में रामसेवकों ने बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ वितरण किया। इस दौरान काँवरा गांव में राम भक्तों ने पूजित अक्षत लेकर आए रामसेवकों का पुष्प वर्षा एवं मिठाई खिलाकर, टीका लगाकर, जय श्री राम जी के उद्घोष के साथ बड़ी धूमधाम से स्वागत किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवकों की टोलियों ने गांव कांवरा, ददसिया, बादशाहपुर, पलवली, वजीरपुर, टिकावली में घर घर जनसंपर्क अभियान शुरू किया हुआ है। इस मौके पर रामसेवक सुनील शर्मा काँवरा, ने बताया कि राम भक्तों द्वारा मिले इस सम्मान से सभी रामसेवकों में उत्साह एवं उमंग की लहर दौड़ गई और सभी भक्तों में 22 जनवरी 2024 श्री रामचंद्र जी प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव के लिए मंदिरों एवं घरों में भजन कीर्तन एवं दीपोत्सव की तैयारियां जोरों पर देखने को मिल रही हैं।
गांव ददसिया में रणवीर त्यागी, प्रमोद गोयल और नीरज त्यागी स्वयंसेवकों की टोली रामकाज के ईश्वर्य कार्य में जुटी हुई है। गांव कांवरा में रामसेवक नंदकिशोर, मिथलेश दीक्षित, कपिल दीक्षित, नरेश कौशिक, आयुष, रवि प्रसाद दुबे, नरेंद्र वैष्णव, पंकज शर्मा, करण शर्मा, विकास भारद्वाज, अश्वनी कौशिश, विशाल पाराशर, लक्की भारद्वाज इत्यादी रामसेवक मौजूद रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।