हिसार: निस्वार्थ सेवा कर दूसरों के लिए रोल मॉडल बनें स्वयंसेवक: प्रो. बीआर कम्बोज
हकृवि में सात दिवसीय विश्वविद्यालय स्तरीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ, 200 स्वयंसेवक ले रहे भाग
हिसार, 7 फरवरी (हि.स.)। स्वयंसेवक को लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अनुशासन, आत्मविश्वास, लगन, ईमानदारी, निस्वार्थ सेवा व एकाग्रता जैसे गुणों को धारण कर जीवन में साकारात्मक विचारों के साथ आगे बढऩा चाहिए। तभी वह समाज के लिए रोल मॉडल बनेगा। यह बात हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कही। वे बुधवार को विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत 7 दिवसीय विश्वविद्यालय स्तरीय एनएसएस शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय की राष्ट्रीय सेवा इकाई द्वारा आयोजित इस शिविर का मुख्य विषय विकसित भारत 2047 में युवा शक्ति की भूमिका है। मुख्यातिथि प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा कि स्वयंसेवकों को धर्म, जाति व अन्य कुरीतियों से ऊपर उठकर निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करनी चाहिए। इसके लिए स्वयंसेवकों को हर प्रकार की शैक्षणिक, सांस्कृतिक व खेल की गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। युवा शक्ति को निस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। साथ ही शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक स्तर पर स्वस्थ रहने के लिए योगासन, मेडिटेशन व व्यायाम को दैनिक जीवन में अवश्य अपनाएं। युवाओं को सभी प्रकार के नशे व नाकारात्मक विचारों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। हर परिस्थिति में संतुलन बनाए रखने, अभिभावकों-शिक्षकों की सेवा करने, कौशल व ज्ञान में विकास करने के लिए आह्वान किया।
कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा ने कहा कि इस शिविर में स्वयंसेवक प्रबंधन की कला को सीखता है। यहीं गुण आगे चलकर उसके जीवन को संतुलन बनाकर खुशहाली लाता है। उन्होंने स्वयंसेवकों को अच्छा इंसान बनने व जीवन में सफल होने के लिए तीन सूत्र श्रद्धा, एकाग्रता व निस्वार्थ भाव से सेवा करना बताया। कार्यक्रम समन्वयक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना अवार्डी डॉ. भगत सिंह ने सभी का स्वागत कर शिविर में आयोजित होने वाली समस्त गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की छात्र कल्याण निदेशालय की राष्ट्रीय सेवा इकाई द्वारा 7 दिवसीय विश्वविद्यालय स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विश्वविद्यालय के 200 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। जिनमें 100 लडक़े व 100 लड़कियां शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।