सोनीपत: वॉलीबॉल में उत्तराखंड, खो-खो में राजस्थान की टीम विजेता
सोनीपत, 6 फरवरी (हि.स.)। खरखौदा के साधना स्थली झिंझोली में चल रहे दो दिवसीय प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में 8 राज्य उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश से चयनित टीम के 91 युवा खिलाडियों की प्रतिभागिता रही।
जिसमें 44 खो-खो और 47 वालीबॉल के खिलाडियों ने भाग लिया। पिछले एक माह से पूरे देश भारत में चल रही खेल कूद प्रतियोगिता के 10 चयनित टीमों को साधना स्थली झिंझोली में बुलाकर प्रतियोगिता कराई गई। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम विजेता एवं हिन्दूपुर उप विजेता रहा। राजस्थान की टीम खो खो में विजेता बनी तो बृज मथुरा की टीम उप विजेता रही ।
कैम्प के दौरान खिलाडियों को खो खो कबड्डी वालीबॉल, फुटबॉल खेलों के लिए प्रशिक्षित किया गया। विजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी खिलाड़ियों का दिल्ली भ्रमण भी कराया गया। सूर्या फाउंडेशन अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, स्वामी विवेकानंद, शिवाजी ने जीवन में खेल के महत्व के बारे मे खिलाडियों का मार्गदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में मुकेश त्रिपाठी, अजय खरसन, शत्रुहन लाल कश्यप, अरुण राजपूत, आदर्श मिश्रा आदि का विशेष सहयोग रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।