हिसार : एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बरवाला का किया दौरा, क्षेत्रवासियों से मांगे सुझाव
विधानसभा चुनाव में विजयी होने के लिए कांग्रेस पार्टी ने कसी कमर : खोवाल
हिसार, 21 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के अध्यक्ष एवं मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने अपने साथियों व समर्थकों के साथ बरवाला का दौरा किया। उन्होंने बरवाला के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से मुलाकात की और कांग्रेस मेनिफेस्टो के लिए सुझाव मांगे। इस दौरान एचपीसीसी नॉमिनेटेड सदस्य शैलेश वर्मा, डॉ. मंदीप पूनिया, रामनिवास शिकारपुर, स्वामी चंद्रदेव, बजरंग इंदल, ओमप्रकाश किरमारा, कुलवंत सैनी, राजकुमार खोवाल, हिमांशु खोवाल, विकास ढूकड़ा, संदीप पूनिया साथ मौजूद रहे।
बरवाला अनाज मंडी में हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बुधवार को प्रवीन कुमार गर्ग, हिमांशु, अरुणा, अमित गर्ग, अनिल गर्ग, मुकेश गर्ग व राजेश कुमार सहित कई व्यापारियों से मुलाकात की और मंडी की समस्याओं पर मंथन किया। खोवाल ने अपने साथियों के साथ बरवाला के जनता हाई स्कूल में कई लोगों से भेंटवार्ता की। इस दौरान संदीप, सोनू, सुरेश कुमार, कुलदीप, कलाचित्रा, चंद्रभान, दर्शन पूनिया, जसवीर श्योकंद व सीताराम, रामनिवास पूर्व सरपंच, रोहतास विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बरवाला में बैठकों व भेंटवार्ता के दौरान लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कमर कस ली है। उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने के बाद स्पष्ट हो गया है कि जनता का कांग्रेस पार्टी के प्रति रूझान है, इसलिए इसमें कोई दो राय नहीं है कि कांग्रेस ही विजयी होगी। उन्होंने कहा कि लेटरल तरीके से भर्ती प्रक्रिया का ज्ञापन जारी करना बीजेपी की शोषित, पीड़ित वंचित वर्गों से धोखा करना है और राहुल गांधी के द्वारा विरोध करने पर उसे वापिस लेना इस बात का पक्का सबूत है और अब जनता भाजपा को हरियाणा विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने का काम करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।