राष्ट्र संस्कृति को बचाने व गौरवशाली भारत बनाने के लिए भाजपा को वोट दें: स्वामी सुमेधानंद
सीकर के सांसद व अन्य ने किया बरवाला क्षेत्र के अनेक गांवों का दौरा
हिसार, 16 मई (हि.स.)। सीकर के सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे विकसित भारत, राष्ट्र संस्कृति को बचाने व गौरवशाली भारत बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने कहा कि तीसरी बार मोदी सरकार के संकल्प को पूरा करने में हर नागरिक अपना सहयोग दें। स्वामी सुमेधानंद सरस्वती गुरुवार को हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह के पक्ष में प्रचार अभियान चला रहे थे।
उन्होंने बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव खेड़ी बर्की, बहबलपुर, धिकताना व बाडो पट्टी का दौरा किया और ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने पार्टीजनों के साथ बैठक करके चुनाव की रणनीति बनाई और जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने भारतीय संस्कृति बचाने व उनका जीर्णोद्धार करने का महान कार्य किया है। पूर्व की कांग्रेस सरकार का न तो भारतीय संस्कृति पर ध्यान था और न ही हमारी आस्था के केन्द्रों को तवज्जो दी गई। ऐसे में हमें भली-भांति समझना व जानना होगा कि किस पार्टी का साथ देकर हम हमारी संस्कृति व आस्था के केन्द्रों को जिंदा रख सकते हैं। उन्होंने कहा की विपक्षी दल कांग्रेस के पास राष्ट्र निर्माण का कोई विजन नहीं है। वह हिंदुओं को जातियों में बांटकर वोट लेना चाहती है जो अब संभव नहीं होगा क्योंकि हिंदू जाग चुका है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया है। यह सब तीसरी बार मोदी सरकार बनाकर ही संभव है। ऐसेे में ग्रामीण् एकजुटता से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह के पक्ष में मतदान करें ताकि हमारे हिसार के सांसद का सहयोग तीसरी बार मोदी सरकार बनाने में हो।
स्वामी सुमेधानंद के साथ दौरों पर गए भाजपा जिला सचिव स्वामी दर्शन गिरी ने कहा कि बरवाला क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में एकतरफा माहौल है। नागरिकों में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने को लेकर उत्सुकता है। उन्होंने कहा कि बरवाला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार को ऐतिहासिक बढ़त मिलेगी। भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि इस दौरान उनके साथ बहबलपुर सरपंच रमेश, रामधारी, बंटी, बाडो पट्टी से पवन शास्त्री, निहाल सिंह, आशीष, रामचन्द्र, कृष्ण, महाराज भंडारी नाथ, धिकताना से सरपंच कृष्ण यादव, सूबेदार जयसिंह, ध्यानगिरी महाराज, बुगाना सरपंच सोनू, अजय सूरा, नसीब, हेमचंद सूरा, सुनील नैन, सुलखनी सरपंच विकास, मदन जांगड़ा व सुरेन्द्र सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।