झज्जर के विपुल कुमार सोलंकी बने सेना में लेफ्टिनेंट
-विपुल के चाचा प्रमोद हैं भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर
झज्जर, 8 जून (हि.स.)। विपुल कुमार ने ऑफिसर अकादमी गया से अपनी ट्रेनिंग पूरी कर सेना में लेफ्टिनेंट बन क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गांव अच्छेज निवासी विपुल कुमार ने अपनी पूरी पढ़ाई बहादुरगढ़ शहर के बाल भारती स्कूल से पूरी की। फिलहाल उनका परिवार बहादुरगढ़ के एचएल सिटी में रह रहा है।
विपुल कुमार के पिता अशोक सोलंकी दिल्ली पुलिस में सेवारत हैं और उनकी माँ सुनीता देवी अध्यापिका रही हैं। विपुल कुमार के चाचा प्रमोद सोलंकी फिलहाल भारतीय वायु सेना में बतौर विंग कमांडर सेवारत हैं। सेना की उच्च परंपरा के अनुसार विपुल की मिलिट्री ट्रेनिंग पूरी होने पर आयोजित होने वाली पासिंग आउट परेड में उनके पिता अशोक सोलंकी और माँ सुनीता देवी विशेष रूप से गया में ऑफिसर अकादमी पहुंचे। उन्होंने अपने युवा होनहार बेटे विपुल कुमार की ड्रेस पर भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट रैंक के स्टार लगाकर आशीर्वाद दिया।
उल्लेखनीय है कि विपुल कुमार के मामा रोहित जून भी भारतीय सेना में मेजर हैं। विपुल कुमार को सेना में भर्ती होकर देश सेवा की प्रेरणा अपने चाचा विंग कमांडर प्रमोद सोंलकी और अपने मामा मेजर रोहित जून से मिली। आर्मी में लेफ्टिनेंट बनने पर उनके दादा महेंद्र सोलंकी, सरपंच राजेंद्र सोलंकी, चाचा अजय सोंलकी, प्रमोद सहवाग, जोगिंद्र सहवाग भाई यशु सहित सभी ने लेफ्टिनेंट विपुल कुमार को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।