सोनीपत: सिद्धांतों की राजनीति का हनन बर्दाश्त नहीं: कविता जैन
सोनीपत, 8 सितंबर (हि.स.)। पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने भाजपा के कुछ नेताओं
पर सिद्धांतों का हनन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीति सिद्धांतों पर आधारित
होनी चाहिए, जैसा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सिखाया था। उन्होंने
सोनीपत में भाजपा द्वारा चुने गए उम्मीदवार पर सवाल उठाते हुए कहा कि नशा और सट्टेबाजी
से जुड़ी समस्याओं का समर्थन सिद्धांतों के खिलाफ है।
कविता जैन ने रविवार काे आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति चालाकी से नहीं, बल्कि धैर्य और नीति
के साथ होनी चाहिए। उन्होंने 2019 के चुनावों में कांग्रेस की चालबाजी का आरोप लगाया,
जिसमें उन्हें हराने की कोशिश की गई थी। बावजूद इसके, उन्होंने पार्टी के लिए निरंतर
सेवा दी।
उन्होंने पार्टी आलाकमान से अनुरोध किया कि पार्टी
गलतियों से सीखे और हरियाणा में संघ और पार्टी की नीतियों का पालन करे। राजीव जैन ने
अपने संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी के लिए बिना किसी लालच के काम
किया और सोनीपत की जनता से न्याय की उम्मीद जताई।
भाजपा को हर घर-परिवार तक पहुंचाने,
कोरोना महामारी, आरक्षण आंदोलन से लेकर क्षेत्रवासियों के हर सुख-दुख के साथी बनते
हुए हमने लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को 36 हजार की बढत दिलाई, जबकि उस समय मेयर
भाजपा को हराने के लिए काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी उनकी बजाय ललित बत्रा,
तरूण देवीदास, अनिल ठक्कर, योगेशपाल अरोडा को भी टिकट दे देती तो भी कोई परेशानी नहीं
थी। राजीव जैन ने कहा कि यदि पार्टी आलाकमान 10 सितंबर
तक निर्णय नहीं लेता, तो 21 सदस्यीय कमेटी फैसला करेगी। जनता ने सिद्धांतों की रक्षा
का प्रण लिया है और इस बार वोट की चोट से माफिया शासन का अंत करने का मन बना लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।