भूपेंद्र हुड्डा से मिलीं पहलवान विनेश फोगाट, चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज

WhatsApp Channel Join Now
भूपेंद्र हुड्डा से मिलीं पहलवान विनेश फोगाट, चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज


भारत लौटने पर दीपेंद्र हुड्डा ने एयरपाेर्ट पर की थी अगुवाई

चंडीगढ़, 23 अगस्त (हि.स.)। तय मानकों से अधिक भार होने के कारण पेरिस ओलंपिक से बाहर हुईं महिला पहलवान विनेश फोगाट ने शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात कर नई राजनीतिक चर्चाओं को जन्म दे दिया है। पेरिस ओलंपिक से बाहर होने के बाद ही से विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने की चर्चाएं चल रही हैं। हालांकि विनेश फोगाट ने अभी तक इस बारे में कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है।

पेरिस ओलंपिक से विनेश के बाहर होने के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा से मांग की थी कि उन्हें राज्यसभा में भेजा जाए। इस पर विनेश के ताऊ महावीर फोगाट तथा उनकी बेटी व भाजपा नेता बबीता फोगाट ने पलटवार किया था। विनेश की चचेरी बहन बबीता फोगाट पहले ही भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं। चुनाव हारने के बाद मनोहर सरकार में उन्हें महिला विकास निगम की चेयरपर्सन भी बना दिया है। विनेश फोगाट जिस दिन पेरिस से लौटीं तो हवाई अड्डे पर कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने उनका स्वागत किया था। दीपेंद्र हुड्डा और विनेश खुली जीप में दिल्ली से दादरी तक गए थे । विनेश के साथ दीपेंद्र के दिखाई देने पर यह अटकलें तेज हो गई थी कि विनेश कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ सकती है।

कुछ दिनों तक यह मामला शांत रहने के बाद शुक्रवार को फिर से उठ गया, जब विनेश फोगाट पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलने के लिए उनके दिल्ली आवास पर पहुंची। इस अवसर पर दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहे। विनेश ने करीब एक घंटे तक हुड्डा के साथ बातचीत की। चर्चाएं हैं कि विनेश फोगाट अब कांग्रेस के साथ अपनी नई पारी की शुरूआत कर सकती हैं। इस बीच विनेश फोगाट के प्रियंका गांधी से मुलाकात को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चाएं हुई लेकिन इस मुलाकात की कहीं से पुष्टि नहीं हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / सुनील सक्सेना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story