हिसार : जिला बार एसोसिएशन के प्रधान विनय कुमार बिश्नोई ने किया मतदान
हिसार, 25 मई (हि.स.)। जिला बार एसाोसिएशन के प्रधान विनय बिश्नोई ने अपने परिजनों के साथ शहर के न्यू यशोधा पब्लिक स्कूल में बने बूथ में मतदान किया। उन्होंने शनिवार को मतदान शुरू होने के बाद अपनी पत्नी मल्लिका व परिवारजनों लोकेश बिश्नोई व दिनेश बिश्नोई सहित अपना मतदान किया। प्रधान विनय ने कहा कि सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए। कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में वंचित न रह जाए, मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है ताकि लोकतंत्र को और ज्यादा मजबूत बनाया जा सके। मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए। मतदान देश के भविष्य का विधाता होता है और मतदान से ही मतदाता देश की दिशा व दशा को तय करता है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।