यमुनानगर: ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटरों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
यमुनानगर, 22 नवंबर (हि.स.)। ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटर आर्गेनाइजेशन की ओर से अपनी मांगों को लेकर बुधवार को लघु सचिवालय पर प्रदर्शन करके जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया है। उसको लेकर उन्हें प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उनका कहना है जो कर्मी ग्रामीण क्षेत्र के नए ट्यूबवेल पर लगाए गए हैं, वह सभी दसवीं पास हैं और सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं, लेकिन उनका रिकाॅर्ड दर्ज नहीं किया जा रहा है। उन्हें वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। वहीं, उन्होंने मांग की कि एक्स ग्रेशिया के नियम पर मृतक कर्मचारी के आश्रित को नौकरी दी जाए।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरपंच अपनी मर्जी से अपने लोगों को काम पर लगवाते हैं। उनका कहना है कि 7 वर्षों से वेतन वृद्धि भी नहीं हुई है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों का जल्द समाधान नहीं किया, तो उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।