हिसार: विकसित भारत संकल्प यात्रा से डोभी के ग्रामीण हुए लाभांवित: हिन्दुस्तानी
सरपंच एवं पंचायत सदस्यों सहित अन्य ने किया गांव में पहुंचने पर यात्रा का स्वागत
हिसार, 6 दिसंबर (हि.स.)। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी देने के लिए गांव-गांव जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा अपने कार्यक्रम के तहत डोभी गांव पहुंची। यात्रा का गांव में पहुंचने पर सरपंच आजाद सिंह हिन्दुस्तानी ने पंचायत सदस्यों के साथ स्वागत किया और इसे लाभप्रद बताया।
सरपंच आजाद सिंह हिन्दुस्तानी ने बुधवार को बताया कि डोभी गांव के मुख्य बस स्टेंड के पास स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में विकसित भारत-संकल्प यात्रा पहुंची। यात्रा के प्रति ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया। इसमें फैमिली आईडी, राशनकार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान योजना, बागवानी विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, आय प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सैनिक एवं अर्धसैनिक विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित जानकारियां दी गई। इसके अलावा टीबी जैसी भयानक बीमारियों से बचाव के लिए भी जागरूक किया गया।
सरपंच आजाद सिंह हिन्दुस्तानी ने बताया कि डोभी गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा। इसमें ग्रामीणों को विभिन्न स्कीमों के बारे में जानकारी दी गई। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने पंचायत विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत करवाया। सरपंच ने यात्रा को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों का आभार जताया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच आजाद सिंह हिन्दुस्तानी ने की जबकि खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कीर्ति सिरोहीवाल इसमें विशिष्ट अतिथि रहीं। भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण पोपली इस दौरान मुख्य अतिथि रहे। उपरोक्त के अलावा इस अवसर पर जगदीश राम सोनी, नंदलाल पटवारी, धर्मपाल, नवीन, विजेंदर, भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरजभान मेहला सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।