हिसार : मिर्चपुर के कुश्ती पहलवान का ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने खिलाड़ी को किया सम्मानितहिसार, 22 दिसंबर (हि.स.)। नारनौंद क्षेत्र के गांव मिर्चपुर में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए सर्वजातीय गणतांत्रिक परिवार बारह खाप की तरफ से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर कुश्ती खिलाड़ी प्रमोद ढांडा को गोल्ड मेडल जीतने पर सम्मानित किया। मिर्चपुर निवासी प्रमोद ढांडा ने साेमवार काे बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी का आयोजन राजस्थान के भरतपुर शहर में हुआ था। 67 किलोग्राम भार वर्ग में ग्रीको रोमन कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में राजस्थान के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीता। खिलाड़ी प्रमोद रोहतक की एमडी यूनिवर्सिटी का छात्र हैं। पढ़ाई के साथ-साथ लगातार पिछले 15 सालों से कुश्ती की खेल की प्रैक्टिस कर रहा हैं। खिलाड़ी का सपना है कि वह एक दिन ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करें।पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने कहा कि खेल न केवल युवाओं में अनुशासन और आत्मविश्वास का विकास करते हैं, बल्कि उन्हें नशे व सामाजिक बुराइयों से दूर रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खिलाड़ियों के साथ उनके कोच सोनू ढाका, मोहित और अनिल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। सर्वजातीय गणतांत्रिक परिवार बाराहा खाप की तरफ से घोषणा की गई कि खाप का कोई भी प्रतिभावान छात्र और खिलाड़ी मेडल जीतकर लाएगा तो उसका खाप की तरफ से सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर मास्टर चंद्रप्रकाश, संदीप भारती, अजय मिर्चपुर, अशोक सरपंच, सत्यवान पूर्व सरपंच तथा जयवीर ढांडा आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

