हिसार: सीएम विंडो पर शिकायत के बाद भी किरतान गांव का नहीं हुआ सुधार
हिसार, 7 मई (हि.स.)। जिले के गांव किरतान के ग्रामीण गांव की गलियों में लंबे समय से खड़े बदबूदार कीचड़ से परेशान हैं। गांव निवासी सुंदर सिंह किरतान ने शुक्रवार को बताया कि इसकी शिकायत सीएम विंडो में भी की, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
सुंदर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि गलियों में कीचड़ भरा होने से वहां से पैदल गुजरना भी मुश्किल हो गया है। हर समय वहां दुर्गंध आती रहती है, जिससे आसपास के लोगों का जीना दूभर हो गया है। इसकी वजह से गांव के कई लोग बीमारियों की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से सड़क पर पानी भरा रहता है और सड़क पूरी तरह बंद हो चुकी है व टूट चुकी है।
सुंदर सिंह ने बताया कि गांव किरतान के बस स्टेंड जाने पर जाने का यह मुख्य रास्ता है और इसी रास्ते पर पशुओं का अस्पताल व आंगनवाड़ी भी है। गांव किरतान के ग्रामीण इससे बहुत ज्यादा परेशान हैं। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से मांग की कि सड़क की पाइपलाइन को ठीक करवाया जाए व इसका पुन: मजबूत ढंग से निर्माण करवाया जाए और यहां से कब्जे हटवाए जाएं। उन्होंने मांग उठाई कि इस समस्या का तुरंत समाधान करवाएं ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।