हिसार : बिजली चोरी की सूचना पर छापा मारने गए कर्मचारियों को ग्रामीणों ने घेरा
मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली कर्मियों को सुरक्षित निकाला
ग्रामीण व बिजली कर्मचारी एक दूसरे पर लगा रहे आरोप, पुलिस कर रही जांच
हिसार, 6 मई (हि.स.)। गुरुवार को जिले के अग्रोहा थाना क्षेत्र के गांव कुलेरी में बिजली निगम की टीम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में दोनों तरफ से आरोप—प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नेे मामला शांत किया।
बताया जा रहा है कि बिजली निगम की टीम गुरुवार को कुलेरी गांव में चैकिंग के लिए गई थी। इस दौरान निगम के कर्मचाारी जब एक घर में चैकिंग कर रहे थे तो बिजली कर्मचारियों व उस परिवार में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद विवाद बढ़ गया और ग्रामीणों ने एकत्रित होकर कर्मचारियों को घेर लिया। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारियों को ग्रामीणों के चंगुल से सुरक्षित निकाला।
बताया रहा है कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम उपमंडल अग्रोहा के तहत कुलेरी गांव में बिजली विभाग की टीम को गांव में कुछ घरों में कुंडी लगाकर डायरेक्ट बिजली चलाने की सूचना मिली थी। इस सूचना के बाद बिजली निगम की टीम के सदस्य मौके पर छापेमारी करने गए थे। इस दौरान एक घर में बिजली कर्मचारियों द्वारा घुसने पर ग्रामीण बिखर गए और बिजली कर्मियों व ग्रामीणों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत भी आ गई। ग्रामीणों ने एकत्रित होकर बिजली कर्मचारियों को घेर लिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने उनके वाहनों में भी तोड़फोड़ की है। माहौल बिगड़ने की सूचना मिलने पर अग्रोहा पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली कर्मियों को वहां से सुरक्षित निकाल कर लाई। बताया जा रहा है कि झगड़े के बाद अग्रोहा थाना पहुंचे बिजली कर्मचारियों ने मारपीट, ड्यूटी में बाधा डालने व वाहनों में तोड़फोड़ जैसे आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। बिजली कर्मचारियों का कहना है कि यदि उनके साथ इस तरह होता रहा तो वे कहीं काम भी नहीं कर पाएंगे।
उधर, बिजली कर्मचारियों द्वारा शिकायत दिए जाने की सूचना पाकर ग्रामीण भी अग्रोहा थाने पहुंच गए। उनका कहना था कि बिजली कर्मचारियों ने घर में घुसकर महिलाओं व अन्य परिजनों से दुव्र्वहार किया है। उन्होंने बिजली कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।