सोनीपत: झरोठी टोल पर झगड़ा होने के बाद ग्रामीण धरने पर बैठे

सोनीपत: झरोठी टोल पर झगड़ा होने के बाद ग्रामीण धरने पर बैठे


सोनीपत: झरोठी टोल पर झगड़ा होने के बाद ग्रामीण धरने पर बैठे


सोनीपत: झरोठी टोल पर झगड़ा होने के बाद ग्रामीण धरने पर बैठे


-भाजपा जिला अध्यक्ष तीर्थ खरखौदा ब्लाक समिति अध्यक्ष सितेंद्र उर्फ सत्ते के साथ बदतमीजी

सोनीपत, 19 सितंबर (हि.स.)। भिगान टोल के बाद अब खरखौदा के झरोठी टोल पर साेमवार की रात को हंगामा हो गया। टोल कर्मियों ने भाजपा नेताओं के साथ बदतमीजी की मामला बढता चला गया मंगलवार को सेंकड़ों ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं। इधर टोल कर्मी का आरोप है कि उसके साथ मार पिटाई की गई।

भाजपा जिला अध्यक्ष तीरथ राणा व खरखौदा ब्लॉक समिति अध्यक्ष सितेंद्र उर्फ सत्ते को झरोठी टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों ने बैरियर लगाकर नहीं निकलने दिया। मैनेजर व अन्य टोलकर्मी भी वहां पर पहुंचे। कुछ ग्रामीण भी मौके पर आ गए। मामला बढा और हाथापाई होने का एक वीडियो भी वायरल हो गया। जिसमें ग्रामीण टोल कर्मी की पिटाई करते नजर आ रहे थे।

मामले की शिकायत टोलकर्मी विक्की ने पुलिस को दी है कि नामित नाम का एक लड़का व अन्य लड़कों ने उसकी पिटाई की और भाजपा नेता तीर्थ राणा का टोल माफ नहीं है। वह जबरदस्ती टोल माफ करवाना चाह रहे थे। इसी पर विवाद हुआ। तीर्थ राणा का कहना है कि मुरथल टोल प्लाजा व झरोठी टोल प्लाजा दोनों ही टोल प्लाजा एक ही मालिक के लिए हुए हैं। यहां पर गुंडागर्दी का माहौल दोनों टोल पर रहता हैं। टोल कर्मियों ने पति-पत्नी को 9 सितंबर को पीटा।

खरखौदा ब्लॉक समिति अध्यक्ष सितेंद्र ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि दोनों ही टोल कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पीएसओ सतीश राठी की हिस्सेदारी है। उन के नाम पर गुंडागर्दी करते हैं। भाजपा नेता व जिला परिषद चेयरपर्सन के पति राजवीर दहिया व ब्लॉक समिति अध्यक्ष सत्येंद्र का कहना है कि उनके गांव की सीमा पर टोल लगा हुआ है और उन्हें आने-जाने में टोलकर्मी हमेशा परेशान करते हैं। मंगलवार को इसलिए धरने पर बैठे हैं। देकर टोल को फ्री करवाएंगे। केवल 2 किलोमीटर के दूरी तय करने पर भी टोल देना पड़ रहा है जो बिल्कुल गलत है। खरखौदा थाना प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई है। जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

राई ब्लॉक समिति चैयरपर्सन के प्रतिनिधि प्रदीप सिंह सर्वोली, सतीश सरपंच, रोहट, झरोठ, जोगिन्द्र सरपंच झरोठी, विनोद सरपंच गोपालपुर, प्रमोद सरपंच सैदपुर, समन्द्र पूर्व सरपंच सैदपुर, विजय सरपंच दिनौली, जिला पार्षद मनजीत ओला (रोहणा) व राकेश (नात्युपुर), हरेन्द्र सरपंच कंवाली, कृष्ण पूर्व सरपंच सिसाना-11, विनोद खाण्डा सरपंच, सुरेन्द्र बानिया दहिया खाप प्रधान सिसाना अखिलक (छोटा सरपंच पाई; संजय सरपंच प्रहलादपुर, जयदीप पूर्व सरपंच कोछा, कुलदीप आदि शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story