हिसार: मंत्री कमल गुप्ता को धरने पर बुलाकर ग्रामीणों ने रखी रोड संबंधी मांग
हिसार, 22 जनवरी (हि.स.)। पिछले 352 दिनों से तलवंडी राणा बाइपास पर धरने पर बैठे ग्रामीणों ने समिति अध्यक्ष एडवोकेट ओपी कोहली की अध्यक्षता में सोमवार को गांव तलवंडी राणा की गौशाला के कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के काफिले को रुकवाकर उनसे रोड के बारे में बातचीत की। ग्रामीणों ने उन्हें धरने पर बुलाकर तलवंडी राणा का रोड बंद करने से ग्रामीणों को आ रही भारी परेशानियों से अवगत करवाया।
ग्रामीणों ने कहा कि सरकार द्वारा अभी तक स्थायी रोड के रूप में केवल 2.6 कि.मी. का रोड ही दिया गया है जिस पर काम चालू हुआ है, लेकिन बाकी बचे लगभग 3 कि.मी. के रोड के संबंध में अभी तक कोई कार्रवाई चालू नहीं हुई है। कोहली व ग्रामीणों ने मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से पूछा कि क्या ग्रामीणों की स्थाई रोड की मांग नाजायज है। इस पर मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि आप लोगों की मांग बिल्कुल जायज है। आधा रोड बन रहा है बाकी बचे रोड को बनवाने के लिए वे अपने स्तर पर ऊपर बात करेंगे और शीघ्र स्थायी रोड पूरा करवाने के पूरे प्रयास करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।