सोनीपत: पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सोनीपत, 13 मई (हि.स.)। खरखौदा के गांव फिरोजपुर बांगर के ग्रामीणों ने खेतों में नहरी पानी न मिलने के विरोध में सोमवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
हंसराज राणा, जसवीर, सतपाल, नरेंद्र, कबूल सिंह नंबरदार, अतर सिंह, देवराज व अन्य ने बताया कि जटोला माइनर से फिरोजपुर बांगर, सैदपुर, जटोला, कुतुबगढ़, निजामपुर खुर्द, मुंगेशपुर के खेतों में नहरी पानी से सिंचाई होती है। काफी समय से किसानों को नहरी पानी नहीं मिल पा रहा है। इस बारे में किसान संबंधित विभाग, मंत्री, मुख्यमंत्री एवं न्यायालय में भी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसानों को अभी तक यह सुविधा प्रदान नहीं की गई है। किसानों ने कहा कि यदि समय पर किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो आने वाले समय में वह अपने आंदोलन को तेज करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।