सोनीपत: भटगांव पावर हाउस पर ग्रामीणों का रोष प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: भटगांव पावर हाउस पर ग्रामीणों का रोष प्रदर्शन


सोनीपत, 17 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत के गांव चिटाना के किसानों ने जिला पार्षद संजय बड़वासनिया

के नेतृत्व में भटगांव पावर हाउस पर पहुंचकर प्रदर्शन किया।

जिला पार्षद संजय बड़वासनिया

ने शनिवार को कहा कि रोजाना कट लगने के कारण किसानों को पूरी बिजली नहीं मिल रही जिसके

कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बारिश कम होने की वजह से और बिजली न

मिलने के कारण किसने की धान की फसल सूख रही है लाइट न मिलने के कारण किसान अपना कार्य

छोड़कर पावर हाउस के चक्कर लगाने पर मजबूर है।

जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने एक्शन अश्वनी कौशिक से बात की

और किसानों को पूरी बिजली देने की बात कही एक्शन ने तुरंत किसानों को बिजली कट के दौरान

जो पूरी लाइट चालू करने के बारे में अधिकारियों को बोला। कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ

तो पावर हाउस को ताला लगएंगे। तिहाड़ कला सरपंच पवन, पूर्व सरपंच महावीर धर्मवीर, रामचंद्र,

हरवीर, प्रवीण, देवेंद्र, अनिल, बिट्टू, अजीत, अनिल, सुमित, मनदीप, राम सिंह, अशोक,

कृष्ण आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story