यमुनानगर: पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से मिले ग्रामीण

यमुनानगर: पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से मिले ग्रामीण
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से मिले ग्रामीण


















यमुनानगर, 7 फरवरी (हि.स.)। यमुनानगर के थाना जठलाना के अंतर्गत गांव भटेडी के एक परिवार पर विशेष समुदाय के लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। इस हमले व लूटपाट किए जाने के मामले में ग्रामीण, पुलिस द्वारा सही कार्रवाई न करने के विरोध में बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने और न्याय की गुहार लगाने पहुंचे।

शिकायतकर्ता महिला संजना ने पुलिस अधीक्षक को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि तीन फरवरी को रात 8 बजे मोहसिन निवासी गांव भटेडी व उसके अन्य 20-25 साथियों ने योजनाबद्ध तरीके से अल्लाह हो अकबर के नारों के साथ उसके व पंकज के परिवार के घर पर जानलेवा हमला कर दिया था। हमलावरों ने मेरे भाई मयंक से सोने की चेन छीनी और गले पर चाकू रखकर घर में रखे पैसे मांगने का भी प्रयास किया। जिसके चलते हमलावर ने उनके और पंकज के साथ बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया व मेरे साथ छेड़खानी की और हमलावर गद्दे के नीचे रखे 15 हजार रूपये लेकर रफू चक्कर हो गए थे। मामले की शिकायत हमने जठलाना पुलिस थाने में दी थी, लेकिन पुलिस ने सही धाराएं नहीं लगाई हैं। जिसके चलते अब आरोपी हमलावर हमें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

हमारी पुलिस अधीक्षक से मांग है कि पुलिस सही धाराओं को केस में दर्ज कर निष्पक्षता से जांच करें ताकि हमें न्याय मिल सके। वहीं जठलाना पुलिस थाना प्रभारी रजत शर्मा का कहना है कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story