यमुनानगर : ग्रामीणों ने पैसेंजर ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर ट्रैक किया जाम

यमुनानगर : ग्रामीणों ने पैसेंजर ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर ट्रैक किया जाम
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर : ग्रामीणों ने पैसेंजर ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर ट्रैक किया जाम


















- ग्रामीण लंबे समय से यहां पैसेंजर ट्रेन के ठहराव की कर रहे हैं मांग

- कोरोना काल के बाद से ट्रेन का नही हो रहा यहां ठहराव

यमुनानगर, 22 फरवरी (हि.स.)। सरस्वती नगर रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर गुरुवार दोपहर को ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक जाम कर धरना दिया। ग्रामीण अंबाला रेल मंडल प्रबंधक को मौके पर बुलाने और लिखित आश्वासन की मांग कर रहे थे।

इस मौके पर भाकियू चढ़ूनी गुट के जिला प्रधान संजू गुंदीयाना ने कहा कि कोरोना काल से पहले यहां अंबाला-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता था लेकिन कोरोना के बाद पैसेंजर ट्रेनों को दोबारा चलाया गया और यहां पर ट्रेन का ठहराव नही दिया गया है। जिससे यहां आसपास के ग्रामीणों और बच्चों को शहरों में जाने के लिए और बाहर सफर करने के लिए बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में हम पहले भी कई बार रेल मंडल अंबाला के प्रबंधक सहित अधिकारियों को मिल चुके हैं और उनको ज्ञापन भी दिए गए हैं। उसको लेकर अधिकारियों ने कई बार आश्वासन दिए गए लेकिन ट्रेन का ठहराव नहीं हुआ। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने बताया कि इसी मांग को लेकर गुरुवार को प्रदर्शन कर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया गया है। हमारी मांग है कि आज ही रेलवे के अधिकारी यहां पैसेंजर ट्रेन का ठहराव की घोषणा करें तभी ट्रैक से धरना खत्म होगा।

इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ट्रैक पर सूचना मिलने पर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। मौके पर भारी पुलिस बल भी पहुंचा। ग्रामीणों ने मौके पर अंबाला रेल मंडल प्रबंधक को बुलाने की मांग करते हुए कहा कि आज रेलवे मंडल अंबाला के अधिकारी आकर हमें मौके पर लिखित रूप से पैसेंजर ट्रेन के ठहराव का आश्वासन देंगे तभी हम रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story