फतेहाबाद: नए बिजली मीटर लगाने के विरोध में उतरे समैण के ग्रामीण
फतेहाबाद, 31 दिसम्बर (हि.स.)। जिले का गांव समैण एक बार फिर चर्चा में है। सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणबीर सिंह गिल के इस गांव में एक बार फिर ग्रामीण और सरकार के बीच टकराव की स्थिति बन गई है। गांव समैण के ग्रामीणों ने गांव में घरों के बाहर लगाए जा रहे नए मीटरों का विरोध किया है। इसको लेकर रविवार को गांव के लोग एकत्रित हुए और नए मीटर लगाने का विरोध करते हुए बिजली निगम के खिलाफ नारेबाजी की।
ग्रामीणों ने सरकार व निगम अधिकारियों को खुली चेतावनी दी कि अगर निगम का कोई भी ठेकेदार या कर्मचारी बिजली मीटर घरों के बाहर लगाने के लिए या सर्वे करने आता हैं, उन्हें किसी भी सूरत में घुसने नहीं दिया जाएगा और किसी भी स्थिति के लिए सरकार व प्रशासन जिम्मेदार होगा। अगर कोई विधायक या मंत्री इस फैसले का समर्थन करेगा तो उसे भी गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा।
बता दें कि शनिवार को भी ग्रामीणों ने गांव में नए बिजली लगाने का विरोध का ऐलान कर दिया था। इसको लेकर बुलाई गई पंचायत के लिए पिछले कुछ दिनों से गांव में मुनादी करवा कर लोगों को न्योता दिया जा रहा था। रविवार को सैंकड़ों की संख्या में लोग यहां एकत्रित हुए और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शासन-प्रशासन जबरदस्ती करेगा तो ग्रामीण डटकर सामना करेंगे। रविवार को गांव समैण में हुई पंचायत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सर्व खाप के प्रवक्ता सुबे सिंह समैण ने कहा कि बिजली निगम को निजी हाथों में सौंपने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि निगम गांवों में घरों में लगे बिजली के मीटरों को उखाड़ कर बाहर लगाना चाहता है और इसका ठेका निजी हाथों में दिया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मर्जी के खिलाफ अगर कोई भी व्यक्ति अथवा ठेकेदार गांवों में बिजली मीटरों को बाहर लगाने का काम करेगा तो उसे बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कड़ा विरोध होगा। इसके बाद ग्रामीण सूबे सिंह व सरपंच रणबीर सिंह गिल के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए निगम कार्यालय पहुंचे और वहां मौजूद बिजली निगम के कर्मचारियों को चेतावनी दी कि बिजली मीटर को घरों के बाहर लगाने के उद्देश्य से गांव में न घुसे, अगर कोई ऐसा करेगा तो स्वयं जिम्मेदार होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।