हिसार : ग्रामीणों व प्रशासन में सिरे नहीं चढ़ी बातचीत, किया राष्ट्रीय राजमार्ग जाम



सेवानिवृत रेलवे इंस्पेक्टर रघुबीर सुसाइड मामले में सख्त हुए ग्रामीण

सुसाइड नोट में लिखे आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े, नहीं लिया शव

हिसार, 18 मार्च (हि.स.)। जिले के बिचपड़ी गांव निवासी रिटायर्ड इंस्पेक्टर रघुबीर सिंह के सुसाइड मामले में ग्रामीणों व प्रशासन के बीच बातचीत सिरे नहीं चढ़ पाई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीण अड़ गए और उन्होंने हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक रेलवे पुलिस के उच्च अधिकारी और सभी आरोपी पुलिस कर्मचारियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वे जाम नहीं खोलेंगे।

ग्रामीणों के जाम के चलते मौके भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। हिसार जिला परिषद के पूर्व चैयरमैन राजेंद्र सूरा ने इस अवसर पर कहा कि जब तक रेलवे पुलिस की उच्च अधिकारी व अन्य पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं होता, तब तक उनका आंदोलन खत्म नहीं होगा और न ही रघुबीर का दाह संस्कार होगा। इससे पहले ग्रामीणों ने सुबह 14 गांवों की पंचायत बुलाई। हिसार पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों के रुख को देखते हुए डीएसपी कप्तान सिंह व एसडीएम अश्वीर नैन को बातचीत के लिए भेजा। प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों व परिजनों से बातचीत की लेकिन सिरे नहीं चढ़ पाई।

ग्रामीणों ने पंचायत के बाद फैसला लिया कि प्रशासनिक अधिकारियों ने हाथ खड़े कर दिए हैं कि यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है, क्योंकि मामला रेलवे का है। ऐसे में वे इस पर कारवाई नहीं कर सकते। अधिकारियों ने कहा कि जांच बैठा देंगे, जो दोषी होगा, उनके खिलाफ कारवाई होगी परंतु ग्रामीणों ने कहा कि उनका फैसला यही है कि सभी के खिलाफ केस दर्ज हो। इसलिए प्रशासन को तीन बजे का अल्टीमेटम दिया गया। तीन बजे तक जब प्रशासन की ओर से कार्रवाई का ठोस आश्वासन नहीं मिला तो ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया।

मृतक रघुबीर सिंह रेलवे में इंस्पेक्टर थे और 31 जनवरी को ही सेवानिवृत हुए थे। शुक्रवार सुबह उन्होंने हिसार में रेल के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया था। शव के पास मिले सुसाइड नोट में रेलवे पुलिस के उच्च अधिकारी समेत छह लोगों के नाम लिखे हुए हैं। रघुबीर के परिजनों ने कल पोस्टमार्टम के बाद उसका शव नहीं उठाया और कहा कि जब तक रेलवे पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं होता, तब तक वे दाह संस्कार नहीं करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story