सोनीपत: ग्राम ज्ञान केंद्र पर ताला लगाने से भड़के ग्रामीण, सुविधाओं की मांग
सोनीपत, 20 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत के गांव नाहरी में बने ग्राम ज्ञान केंद्र पर ताला
लगाए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। रविवार को ग्रामीणों ने केंद्र के बाहर प्रदर्शन
किया और विद्यार्थियों के लिए बेहतर सुविधाओं की मांग की। प्रदर्शन की अगुवाई पदम सिंह
नाहरी ने की, जिन्होंने केंद्र को तत्काल खुलवाने की मांग की ताकि छात्र अपनी प्रतियोगी
परीक्षाओं की तैयारी कर सकें।
ग्रामीणों का कहना है कि केंद्र का उद्घाटन दो साल पहले हुआ
था, लेकिन इसका उद्देश्य अब तक पूरा नहीं हो सका है। सरपंच ने केंद्र पर ताला लगा दिया
है, जिसके कारण केंद्र में सफाई की स्थिति खराब है और वहां झाड़ियां उग आई हैं। बार-बार
अनुरोध के बावजूद भी ताला नहीं खोला गया, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो
रही है। ग्राम ज्ञान केंद्र की स्थापना सरकार द्वारा गांवों को हाईटेक
बनाने के उद्देश्य से की गई थी। प्रदेश के 750 गांवों में ऐसे केंद्र स्थापित किए गए
थे, जहां कंप्यूटर और प्रोजेक्टर जैसी सुविधाएं दी जानी थीं। इन केंद्रों में किसानों
और ग्रामीणों को भी योजनाओं की जानकारी देने के कार्यक्रम आयोजित किए जाने थे।
सरपंच पति रविंद्र दहिया का कहना है कि ताला बच्चों और सामान
की सुरक्षा के लिए लगाया गया था और केंद्र की सफाई चल रही है। पंचायत सचिव मोहित ने
कहा कि उन्हें ताले की जानकारी नहीं थी, लेकिन यदि ऐसा है, तो केंद्र को जल्द खोला
जाएगा। सोनीपत के जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी
जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है ग्राम ज्ञान केंद्र
नाहरी में पहुंचकर जांच कराई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।