कैथल: विकसित भारत संकल्प यात्रा में देरी से पहुंचे अधिकारी, बिफरे ग्रामीण
गांव पाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंची थी संकल्प यात्रा
कैथल,14 दिसंबर (हि.स.)। गुरुवार को गांव पाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भारत विकसित संकल्प यात्रा में अधिकारियों के देरी से आने पर ग्रामीण नाराज हो गए। उन्होंने प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त किया। नाराज ग्रामीण अधिकारियों के आने के बाद भी उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं हुए।
गुरुवार सुबह 10 बजे संकल्प यात्रा पाई पहुंची। ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंच गए थे, लेकिन 11 बजे के बाद तक भी अधिकारी नहीं आए। ग्रामीण अधिकतर फेमली आईडी, राशन कार्ड, पेंशन बनाने, बीपाीएल कार्ड, आयुष्मान योजना व गैस कनेक्शन लेने से संबधित समस्याएं लेकर आए हुए थे। कार्यक्रम में पहुंंचे ग्रामीण दिलबाग सिंह, महाबीर, जयसिंह, महेंद्र सिंह, महिपाल, सुनीता, बतेरी, नरेश कुमार, कलिपा व बलवान ने बताया कि उन्हें अधिकारी एक स्टाल से दूसरे स्टाल पर जाने के लिए बोलते रहे, लेकिन उनकी समस्या का समाधान कहीं नहीं हुआ।
उन्हें कहा गया कि कागज पूरे नहीं है, उनका नाम पोर्टल पर नहीं है, वे योग्य नहीं है। अपने काम के लिए कार्यालय में आकर मिले। जिसके रोष स्वरूप ग्रामीणों ने वहीं विरोध करना शुरू कर दिया और अधिकारी भी लगभग 1 बजे तक कार्यक्रम समाप्त कर चले गए। समस्याएं तो पूछी गई, लेकिन समाधान के नाम पर सिर्फ आश्वासन देकर चले गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि सरकार हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए गांव-गांव में विभिन्न अधिकारियों के साथ जाकर उनके कार्य कर रही है। जिसका हर गांव में भरपूर लाभ भी ग्रामीण उठा रहे है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।