सोनीपत में डूबे बच्चे की तलाश में जुटे ग्रामीण व पुलिस
सोनीपत, 26 फरवरी (हि.स.)। खरखौदा क्षेत्र के अंतर्गत गांव हलालपुर के पास से गुजरने वाली नहर में एक बच्चा डूब गया, जिसके पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।हलालपुर में किराये पर रहने वाले बिहार के सिवान जिले के निवासी द्वारका ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका लड़का आशीष जिसकी उम्र सात साल है, रविवार दोपहर करीब 12 बजे से एक बजे के बीच में साथियों के साथ पश्चिम यमुना लिंक नहर के पास बेर तोड़ने के लिए गया था। नहर में नारियल देखकर वह उसे निकालने के लिए उतर गया और डूब गया। शाम को बच्चों ने घर आकर घटना के बारे में बताया। आशीष का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस मामले में सैदपुर चौकी पुलिस अधिकारी कार्रवाई कर रही है, बच्चे की नहर में तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।