हिसार : जाखोद खेड़ा के शिव मंदिर व सती मंदिर में मूर्तियां तोड़ी
सीसीटीवी में दिखा गांव का ही युवक, केस दर्ज
हिसार, 2 जून (हि.स.)। जिले के गांव जाखोद खेड़ा के शिव मंदिर व सती दादी मंदिर में एक व्यक्ति ने गत रात्रि मूर्तियां तोड़ डाली। तोड़फोड़ का आरोप गांव के ही विनोद नामक युवक पर लगा है। शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीणों ने मूर्तियां टूटी देखी तो वे एकत्रित हो गए और घटना पर रोष जताया। ग्रामीणों ने जब सीसीटीवी चैक किए तो उसमें आरोपित की पहचान हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना सदर पुलिस को दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और आरोपित विनोद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
जाखोद खेड़ा के सरपंच बलवान ने बताया कि गांव के सीसवाल रोड शिव मंदिर व सती दादी जी के मंदिर में मूर्ति को रात को लगभग दो बजे तोड़ दिया गया। साथ ही शिव मंदिर की मूर्ति को भी तोड़ दिया गया। आरोपित विनोद ने मंदिर के सामने बनाई गई सीमेंट की पंचायती कुर्सी भी तोड़ दी। आरोपित विनोद ने अमीलाल चाय वाले के पानी के मटके भी तोड़ दिए। इतना ही नहीं इसके बाद अनूप चौहान का मोटरसाइकिल उठाकर तालाब जोहड़ में डाल दिया। सरपंच व ग्रामीणों का कहना है कि आरोपित युवक ने पूरे गांव की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाई है।
सरपंच ने बताया कि आरोपित युवक गांव में बहरुपिया बनकर घूमता रहता है। कई दिनों पहले गांव में धूनी लगाकर भी पाखंड करता रहा है। वारदात से पहले इसने अपने परिवार में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ली है और आरोपित के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

