सोनीपत: ग्राम सचिव अनुराग व दीपक शर्मा तुरंत प्रभाव से निलंबित

सोनीपत: ग्राम सचिव अनुराग व दीपक शर्मा तुरंत प्रभाव से निलंबित
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: ग्राम सचिव अनुराग व दीपक शर्मा तुरंत प्रभाव से निलंबित


सोनीपत, 18 दिसंबर (हि.स.)। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुशील कुमार ने सोमवार को ग्राम सचिव अनुराग व दीपक शर्मा को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के जारी किए आदेश दिए हैं।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुशील कुमार ने हरियाणा सिविल नियम (दण्ड एवं अपील) 2016 के नियम 5 (1) (ए) के अंतर्गत खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी राई के कार्यालय में कार्यरत ग्राम सचिव अनुराग व दीपक शर्मा को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने अपने आदेशों में कहा कि निलंबन अवधि के दौरान उक्त कर्मचारियों का मुख्यालय खंड राई निर्धारित किया है और सरकार की हिदायतों अनुसार निर्वाह भत्ता खंड राई से देय होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story