सोनीपत: विकसित भारत संकल्प यात्रा सोनीपत से शुरू होगी: निदेशक ईशा

सोनीपत: विकसित भारत संकल्प यात्रा सोनीपत से शुरू होगी: निदेशक ईशा
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: विकसित भारत संकल्प यात्रा सोनीपत से शुरू होगी: निदेशक ईशा


-शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में यात्रा के साथ अधिकाधिक लोगों को जोड़ें

-विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी की गठित

- कल्याणकारी योजनाओं बेहतरीन सेवाएं दी जाएंगी: उपायुक्त डा. मनोज कुमार

सोनीपत, 15 नवंबर (हि.स.)। भारत सरकार के हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स मंत्रालय की निदेशक ईशा कालिया ने कहा कि राष्ट्रीय स्तरीय विकसित भारत संकल्प यात्रा सोनीपत जिला में नवंबर माह के तीसरे सप्ताह शुरू होगी। बेहतरीन तालमेल व एकजुटता के साथ प्रयास करने की जरुरत। यात्रा में जनभागीदारी सुनिश्चित हो जन कल्याणकारी योजनाओं का विशेष रूप से लाभ प्रदान किया जाए।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन के दृष्टिगत लघु सचिवालय में तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता निदेशक ईशा कालिया ने की। उन्होंने कहा कि यात्रा के अंतर्गत जो भी कार्यक्रम संबंधित पोर्टल पर अपलोड करें। समारोह खुले स्थान पर करवायें, ज्यादा लोगेां की भागीदारी हो। लाभार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये जाएं। अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाए।

उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने कहा कि सूचीबद्घ सेवाओं का लाभ आम जनमानस को दिया जाएगा। लोगेां की मांग व समस्याओं की सुनवाई होगी। यात्रा के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी जाएगी, जिनके माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। जिला स्तर पर उनकी अध्यक्षता में कमेटी का गठन भी किया गया है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा की नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी अतिरिक्त उपायुक्त को सौंपी गई है। ग्रामीण क्षेत्र के नोडल अधिकारी की कमान जिला परिषद के सीईओ को और शहरी क्षेत्र के नोडल अधिकारी के रूप में उप-निगमायुक्त को नियुक्त किया गया है। एडीसी अंकिता चौधरी, सीईओ डा. सुशील मलिक, एसडीएम निर्मल नागर, एसडीएम आशीष कुमार, एसडीएम अमित कुमार, एसडीएम डा. अनमोल, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अंकिता वर्मा, एसीपी राहुल देव, डीडीपीओ राजपाल चहल, एक्सईएन अश्विनी कौशिक, डिप्टी डीईओ जितेंद्र छिक्कारा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story