कैथल: गांव सरोला व रत्ताखेड़ा लुकमान में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

कैथल: गांव सरोला व रत्ताखेड़ा लुकमान में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: गांव सरोला व रत्ताखेड़ा लुकमान में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा


कैथल,15 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार को गांव सरोला और रत्ताखेड़ा लुकमान पहुंची, जहां पर ग्रामीणों ने इसका जोरदार स्वागत किया। विभिन्न विभागों द्वारा लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मौके पर दिया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य की जांच भी की गई।

गांव सरोला में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी नेत्री सुरजीत कौर ने कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की पंक्ति में सबसे आगे खड़ा करना केंद्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय और गरीब कल्याण के स्वप्न को साकार करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज नागरिकों को योजनाओं को लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे, बल्कि ऑनलाईन व्यवस्था से उन्हें घर बैठे ही लाभ मिल रहा है। यह यात्रा समाज के सभी विशेषकर वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story