झज्जर: युवा सशक्त होने से ही राष्ट्र विकसित होगा: ओमप्रकाश धनखड़
झज्जर, 21 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि युवा वर्ग के सशक्त होने से ही राष्ट्र विकसित होगा। हर युवा को पूरे जोश व उत्साह के साथ अपना कौशल निखारकर भारत को विकसित बनाने में जुटे रहना चाहिए। वे गुरुवार को बादली विधानसभा क्षेत्र के गांव खखाणा में विकसित भारत संंकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ दिलाते हुए देश और प्रदेश की तरक्की में योगदान के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सपने को साकार करने के लिए आज की युवा पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी को संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि पीएम मोदी का सपना है कि अंतिम पात्र व्यक्ति का कार्य उसके दरवाजे पर हो। इसके लिए यह संकल्प यात्राएं हरियाणा प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में चलाई जा रही हैं। आज हम दवाई बनाने के मामले में अग्रणी हैं और भारत दुुनिया को पचास प्रतिशत दवाएं प्रदान करने वाला पहला देश है। भारत कार और मोबाइल बनाने में तीसरे स्थान पर हैं। पीएम मोदी का लक्ष्य अगले कुछ वर्षों में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है। इस अवसर पर धनखड़ के साथ तमाम प्रमुख ग्रामीण और जिला प्रशासन की ओर से झज्जर के एसडीएम विशाल कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।