यमुनानगर : रंजिश में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला

यमुनानगर : रंजिश में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला
WhatsApp Channel Join Now


यमुनानगर : रंजिश में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला


यमुनानगर : रंजिश में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला






















- घायल अस्पताल में लड रहा जिंदगी व मौत की लड़ाई

- पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित की तलाश की शुरू

यमुनानगर, 14 नवंबर (हि.स.)। पुरानी रंजिश में यमुनानगर के कांसापुर रोड पर सोमवार की रात एक युवक ने कालोनी के ही दूसरे युवक की गर्दन और सिर पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है। आरोपित मौके से फरार हो गया है। घटना को लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

गांधीनगर पुलिस को दी अपनी शिकायत में घायल अमन के बड़े भाई अमृत ने बताया कि उसका छोटा भाई एक प्राइवेट ठेकेदार के पास काम करता है। एक हफ्ते पहले उसकी कॉलोनी के ही जग्गू के साथ लड़ाई हुई थी, जिसके चलते जग्गू उसके भाई अमन के साथ रंजिश रखता था। सोमवार रात को जब अमन कांसापुर रोड पर ठेके के पास अपनी बाइक पर बैठा था तभी उसी समय जग्गू वहां पहुंचा और उसने चाकू निकाल कर अमन की गर्दन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अमन ने अपना बचाव किया, जिससे उसकी चार उंगलियां भी कट गई। मौके पर शोर सुनकर वहां लोग इकट्ठा हो गए। जिस पर जग्गू जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अमन को तुरंत नागरिक अस्पताल भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर करने की बात कही। इसके बाद परिवार ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

परिजन के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या करने का प्रयास का केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल अमन जिंदगी और मौत की लड़ाई लड रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story