हिसार : फ्लाइंग स्क्वायड, स्टेटिक सर्विलांस, वीडियो सर्विलांस वीडियो व्यूविंग टीमों की विशेष नजर

हिसार : फ्लाइंग स्क्वायड, स्टेटिक सर्विलांस, वीडियो सर्विलांस वीडियो व्यूविंग टीमों की विशेष नजर
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : फ्लाइंग स्क्वायड, स्टेटिक सर्विलांस, वीडियो सर्विलांस वीडियो व्यूविंग टीमों की विशेष नजर


जनसभाओं के दौरान प्रत्याशियों के भाषणों की हो रही वीडियो रिकॉर्डिंग

सभी उम्मीदवारों का खर्च रजिस्टर 21 को होगा चेक, चुनाव व्यय पर्यवेक्षक करेंगे जांच

हिसार, 18 मई (हि.स.)। यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से नकदी ले जाकर उसका प्रयोग चुनाव में मतदाताओं अथवा किसी अन्य व्यक्ति को रिश्वत या प्रलोभन के उद्देश्य से करता है तो इस धनराशि को संबंधित प्रत्याशी के चुनावी खर्च के खाते में जोडऩे के साथ-साथ उस पर आपराधिक मुकदमा भी दर्ज करवाया जाएगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया ने शनिवार को दी।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने शनिवार को सहायक खर्च पर्यवेक्षक, फ्लाइंग स्क्वायड टीमों, स्टेटिक सर्विलांस टीमों, वीडियो सर्विलांस टीमों, वीडियो व्यूविंग टीमों, अकाउंटिंग टीमों, एमसीएमसी तथा एक्सपेंडिचर मोनिटरिंग सैल के अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी आदर्श आचार संहिता की पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान होने वाली प्रत्येक मीटिंग, रैली व जनसभा की वीडियोग्राफी वीडियो सर्विलांस टीमों के माध्यम से करवाई जा रही है। इन टीमों द्वारा भाषण भी रिकॉर्ड करवाए जा रहे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं संबोधन में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं किया गया। वीएसटी द्वारा उपलब्ध करवाई गई वीडियो व विवरण के आधार पर वीडियो व्यूविंग टीम संबंधित कार्यक्रम के खर्च का आकलन करेगी और इसकी रिपोर्ट तैयार करके अकाउंटिंग टीम को देगी।

अकाउंटिंग टीम की रिपोर्ट के आधार पर सहायक खर्च पर्यवेक्षक की टीम संबंधित प्रत्याशी के खर्च रजिस्टर में इस खर्च का विवरण चढ़ाएगी। सभी प्रत्याशियों द्वारा खर्च पर्यवेक्षक की मौजूदगी में अपना खर्च रजिस्टर दो बार 12 व 16 मई को चेक करवाया जा चुका है व 21 मई को तीसरी बार चेक होगा जिसमें सभी उम्मीदवारों या उनके प्रतिनिधियों का आना आवश्यक होगा। यदि प्रत्याशी द्वारा दिखाया गया खर्च शैडो रजिस्टर में दर्ज खर्च से कम है या इसमें भिन्नता मिलती है तो प्रत्याशी को नोटिस भी जारी किया जाएगा। व्यय पर्यवेक्षकों ने निर्देश दिए कि चुनाव व्यय ब्यौरा पुस्तिका को 21 मई को भी तृतीय निरीक्षण के लिए उम्मीदवार या उम्मीदवारों के प्रतिनिधि प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। व्यय पर्यवेक्षकों ने सूचना देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को अगर यह बात संज्ञान में आती है कि कोई उम्मीदवार या उसका अधिकृत एजेंट नकद या शराब का वितरण मतदाता या मतदान को प्रभावित करने के लिए वितरण कर रहा है तो इसकी सूचना टोल फ्री नंबर 01662-234834, मोबाइल नंबर 9253643625, मोबाइल नंबर 9253643627 पर जरूर दें।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story