हिसार: वाल्मीकि जी की पैदल यात्रा व पावन अखंड ज्योत का कुलपति ने किया स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: वाल्मीकि जी की पैदल यात्रा व पावन अखंड ज्योत का कुलपति ने किया स्वागत


हिसार, 27 अक्टूबर (हि.स.)। गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अमृतसर से पहुंची भगवान वाल्मीकि जी की पैदल यात्रा व पावन अखंड ज्योत का स्वागत किया गया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने पैदल यात्रियों को फूलमालाएं पहनाई तथा भगवान वाल्मीकि जी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी भगवान वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए तथा पैदल यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर कुलपति के तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा भी उपस्थित रहे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि यह यात्रा अत्यंत पवित्र कार्य है। इससे भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं का प्रचार व प्रसार होगा तथा सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगी।उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में भी 30 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि जी की जयंती के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय इस दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मना रहा है।

विश्वविद्यालय के स्वागत समिति के संयोजक चरणदास अठवाल ने बताया कि यह यात्रा 14 दिन पहले अमृतसर से आरंभ हुई थी। हिसार में आज इसका समापन हो गया। पदयात्रा के साथ भगवान वाल्मीकि जी की अखंड ज्योत भी चल रही है। गुरूचरण अठवाल के नेतृत्व में 40 व्यक्तियों का समूह पैदल यात्रा में शामिल रहा। इस यात्रा में एक 12 वर्ष का बच्चा समीर लाडवा भी शामिल था।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story