हिसार: गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय अब कानून की पढ़ाई भी कराएगा : नरसी राम बिश्नोई
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने दी कोर्स संचालित करने की अनुमति
हिसार, 9 सितंबर (हि.स.)। यहां का गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अब कानून भी पढ़ाएगा। विश्वविद्यालय इसी सत्र से बीए-एलएलबी ऑनर्स कोर्स संचालित करेगा। बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा विश्वविद्यालय में यह कोर्स संचालित करने की अनुमति मिल गई है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने सोमवार को बताया कि इस कोर्स के लिए पहले से आवेदन आमंत्रित किए हुए हैं और भारी संख्या में आवेदन आए हुए भी हैं। विश्वविद्यालय में बीए-एलएलबी ऑनर्स कोर्स की 60 सीटों के लिए अनुमोदन मिला है।
उन्होंने बताया कि बीए-एलएलबी कोर्स अत्यंत प्रतिष्ठित व रोजगारपरक कोर्स है। इस कोर्स के प्रति विद्यार्थियों में जबरदस्त रूझान है। प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से यह कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को अतिरिक्त लाभ होगा। विशेषकर हिसार तथा आसपास के विद्यार्थियों को कानून की पढ़ाई के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। विश्वविद्यालय में पहले से ही लॉ डिपार्टमेंट की स्थापना कर दी है।
विधि विभाग के डीन प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि बीए-एलएलबी ऑनर्स कोर्स के संचालन के लिए विश्वविद्यालय के विधि विभाग में पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध हैं। इस सप्ताह में दाखिला प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा तथा दाखिले के बाद शीघ्र ही कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इस कोर्स में दाखिला शैक्षणिक मेरिट के आधार पर होगा। दाखिले से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.gjust.ac.in पर सम्पर्क में रहें।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।