हिसार : बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने विश्वविद्यालय को गौरवांवित किया : प्रो. नरसी राम बिश्नोई

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने विश्वविद्यालय को गौरवांवित किया : प्रो. नरसी राम बिश्नोई


ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग (महिला व पुरूष) चैंपियनशिप में किया शानदार प्रदर्शनहिसार, 8 जनवरी (हि.स.)। गुरु काशी विश्वविद्यालय, तलवंडी साबो में हुई ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग (महिला व पुरूष) चैंपियनशिप में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। खिलाड़ियों ने विभिन्न किलोवर्ग की प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किए हैं। विश्वविद्यालय पहुंचने पर खिलाड़ी पदकों के साथ बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिले। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया तथा कहा कि खिलाड़ियों ने चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करके विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। उन्होंने खिलाड़ियों को आगामी खेल प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर खेल निदेशालय के डीन प्रो. मनीष कुमार व खेल निदेशक डा. एसबी लूथरा उपस्थित रहे।प्रो. मनीष कुमार व डा. एसबी लूथरा ने बताया कि महिला वर्ग में विश्वविद्यालय की बॉक्सिंग टीम की खिलाड़ी नीतू रानी ने 48 किलोग्राम प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया। पुरूष वर्ग में 67 किलोग्राम प्रतियोगिता में अंकित पंघाल तथा 75 किलोग्राम प्रतियोगिता में मनदीप ने कांस्य पदक हासिल किया है। चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कोच लक्ष्मण व प्रदीप सावंत ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story